PBKS vs CSK 8 अप्रैल 2025,7:30 बजे Maharaja Yadavindra Singh International Cricket Stadium, Mullanpur
क्या है पिच की स्थिति ?
जहाँ तक बात है ग्राउंड रिपोर्ट की तो इस पिच पर बोलर्स और गेंदबाज़ दोनों को सपोर्ट मिलता है और शुरुआती ओवरों में पेसर्स को स्विंग और उछाल मिलता है लेकिन कुछ ओवरों के बाद बल्लेबाज़ अपने पे आकर एक अच्छा आ गेम खेल सकते हैं।
आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि यहाँ पर आईपीएल के 5 मैच खेले गए हैं जिनमें से 3 मैच चेज़ करने और 2 डिफेंड करते हुए टीमों ने जीती है है । इस पिच पर 200 का स्कोर एक अच्छा मैच हो सकता है और टॉस जीतकर कप्तान बल्लेबाजी को चुनना पसंद करेंगे।
क्या है पिछला रिकॉर्ड ?
बात करें पिछले मैच कि तो दोनों टीमों ने अपना अपना मैच हरा हुआ है । पंजाब किंग्स ने अपना मैच लखनऊ से हारा है और सीएसके ने अपना मैच दिल्ली से हारा हुआ है । तो इससे यह बात साफ है कि अगर सीएसके अपना आज का मैच भी हारती है तो प्ले ऑफ के लिए जगह बनाना मुश्किल हो जाएगा।
क्या है हेड टू हेड रिपोर्ट ?
दोनों टीमों के बीच अब तक 30 मुकाबले खेले गए हैं जिनमें से 16 मैच चेन्नई सुपर किंग्स ने जीते हैं और 14 मैच पंजाब किंग्स ने।
क्या हो सकता है प्लेइंग 11?
CSK: रचिन रविंद्र, ऋतुराज गायकवाड़, डिवॉन कॉन्वे, विजय शंकर, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, महेंद्र सिंह धोनी, रविचंद्र अश्विन, नूर अहमद, खलील अहमद, माथिशा पथीराना
PBKS: प्रियांश आर्य, प्रभसीमरण सिंह, श्रेयस अय्यर, मार्कस स्टोइनिस, नेहाल बढ़ेरा, ग्लैन मैक्सवेल, शशांक सिंह, सूर्यांश रोडगे, मार्को यांसन, अर्शदीप सिंह, लॉकी फर्गुसन।